देश विदेश कीन्यूज़

यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज चार से

यूजी फ‌र्स्ट ईयर में 15 सितंबर तक और पीजी फ‌र्स्ट ईयर में 31 अक्टूबर तक होंगे एडमिशन

LUCKNOW : यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में यूजी-पीजी की ऑनलाइल क्लासेज चार अगस्त से शुरू होंगी। सीनियर स्टूडेंट की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने के लिए सभी यूनिवर्सिटीज के कुलपति सोमवार से लेकर 31 जुलाई तक विभागाध्यक्ष, डीन व शिक्षकों को परिसर बुलाकर ई-कंटेंट, वीडियो लेक्चर तैयार करवाएंगे और उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करवाएंगे। वहीं तीन अगस्त तक सभी स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से संपर्क कर उनसे पढ़ाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इस बार एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। यूजी फ‌र्स्ट ईयर में प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी होगी और एक अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी। इसी तरह पीजी फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी होगी और पढ़ाई एक नवंबर से शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2021-21 का शैक्षिक कैलेंडर घोषित कर दिया है।

ऑनलाइन क्लासेज का होगा एग्जाम, असाइनमेंट तय करेगा अटेंडेंस

अभी ऑनलाइन क्सासेज ही

अभी कोरोना आपदा के कारण कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। आगे अगर स्थिति बेहतर हुई तो एक अक्टूबर से परिसर में पूर्व की भांति क्लासेज चलाई जाएंगी। पाठ्यक्रम के सापेक्ष अभी शुरूआत में कम से कम 45 दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। ऑनलाइन क्लासेज के लिए यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज व ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाएगा। प्रैक्टिकल विषयों के स्टूडेंट्स को सिमुलेशन सॉफ्टवेयर व वर्चुअल लैब की मदद से प्रैक्टिकल करवाया जाएगा। स्थितियां ठीक होने पर जब स्टूडेंट्स को कैंपस में बुलाया जाएगा तो प्रत्येक वर्ष के स्टूडेंट्स के तीन से चार ग्रुप अलग-अलग सब्जेक्ट के अनुसार एक सप्ताह तक आएंगे। इसके बाद दूसरे गु्रप के स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा।

Inext iLearn के साथ हर रोज घर बैठे सीखें कुछ नई और शानदार स्किल्‍स, साथ ही पाएं प्रोफेशनल टिप्‍स

– ऐसे प्रैक्टिकल जिनमें बिना लैब आए प्रयोग करना संभव नहीं है, उसके लिए स्टूडेंट्स के ग्रुप बनाकर उन्हें सप्ताह भर में यह प्रैक्टिल करवाए जाएंगे।

– मिड टर्म व बैक पेपर की परीक्षाएं पांच दिसंबर 2020 तक पूरी होंगी। पीजी फ‌र्स्ट ईयर की ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च 2021 तक संपन्न होंगी।

– ऐसे संस्थान जहां सेमेस्टर प्रणाली की जगह एनुअल एग्जाम प्रणाली लागू है वहां पीजी फ‌र्स्ट ईयर के एनुअल एग्जाम एक मई से 15 जून तक होंगे।

– इसी तरह इवन सेमेस्टर के लिए मिड टर्म एग्जाम 30 अप्रैल तक संपन्न होंगे। पीजी की इवन सेमेस्टर के एग्जाम 30 जून तक होंगे।

– एनुअल एग्जाम का रिजल्ट 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा।

एग्जाम न हो पाएं तो मिड टर्म व सेशनल के अंकों से होंगे पास

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना आपदा से सबक लेकर ऐसी पद्धति विकसित करें कि परीक्षाएं न हो पाने की स्थिति में विद्याíथयों को पास कर अगली कक्षा में भेजा जा सके। इसके लिए अब साल भर सत मूल्यांकन होगा। मिड टर्म, सेशनल परीक्षा, ट्यूटोरियल, आइसनमेंट, प्रोजेक्ट के सापेक्ष विषयवार अंकों का ऐसा विभाजन हो कि पूर्णांक के सापेक्ष इनके अंक 50 प्रतिशत तक हों। मिड टर्म, सेशनल परीक्षा व ट्यूटोरियल इत्यादि में मिले कुल अंक का 25 फीसद से लेकर 50 फीसद तक अंक उस प्रश्नपत्र की वाíषक व सेमेसटर परीक्षा में जोडक़र परिणाम तैयार किया जाए। अगर किन्हीं कारणों से परीक्षाएं न हो पाएं तो स्टूडेंट्स का रिजल्ट इन्हीं अंकों के आधार पर तैयार कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button