देश विदेश की

वैक्सीन पर राजनीति: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे बोले, विपक्ष को इटली के चश्मे से नहीं देखना चाहिए

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए रविवार से वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली है और कल से पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. पिछले साल से लेकर अब तक कोविड के संक्रमितों को इलाज दे रहे कोरोना वॉरियर्स को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए जाने के बाद सरकार आगे 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए जाने की तैयारी करेगी, जिसका खाका तैयार किया जा चुका है. वैक्सीन पर राजनीति को लेकर अश्वनी चौबे ने कहा कि विपक्ष को इटली के चश्मे से वैक्सीन को नहीं देखना चाहिए. यह देश के कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए तेजी से बनाई गई वैक्सीन है.

साल 2025 में बुजुर्गों की संख्या तीन गुनी हो जाने के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में तैयारी पूरी है. सभी के इलाज के लिए सरकार ने व्यवस्था कर रखी है. भविष्य में बुजुर्गों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पीएम मोदी करेंगे वैक्सीनेशन अभियान शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह साढ़े दस बजे पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 सेशन साइट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी रहेंगी. हर साइट पर लॉन्चिंग के दिन करीब एक हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगेगा. दुनिया का यह सबसे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांतों पर आधारित है.

वैक्सीनेशन प्रोग्रामः कॉल सेंटर 24 घंटे रहेगा एक्टिव

इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तैयार कोविन नामक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल होगा, जिससे रियलटाइम पर वैक्सीन स्टॉक, स्टोरेज टेंपरेचर, लाभार्थियों की पहचान आदि सुनिश्चित होगी. पूरे देश में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा, जिसका नंबर 1075 है. टीकाकरण के लिए पूरे देश में हवाई जहाज से स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button