छत्तीसगढ़

शकुंतला विद्यालय का इस साल का रहा सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम

सीबीएसई दसवी में जतिन ने पाया प्रथम स्थान तो चिराग रहे दूसरे स्थान पर
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हाई स्कूल 2020 परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ। जिसमेें शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई ने हमेशा की तरह ”कम व्यय सर्वोत्तम शिक्षाÓÓ के माध्यम से पालकों के विश्वास को हमेशा बनाये रखा। शकुंतला विद्यालय से इस साल कुल 220 विद्यार्थी सम्मिलित हुये ।
सौ प्रतिशत रहा इस साल का परीक्षा परिणाम
जतिन कुमार पाण्डेय 92.6प्रतिशत  अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रहा। चिराग कटारिया 92प्रतिशत द्वितीय स्थान, डोमेन्द्र देवांगन 91.2 प्रतिशत से तृतीय स्थान पर रहें । इसी के साथ पार्थ देवांगन 91प्रतिशत चैाथे स्थान, सुजल अधिकारी 90.6प्रतिशत से पांचवें स्थान, अनुप्रिया सिंह 90.4 प्रतिशत  से छठवा स्थान पर, मंजूषा देवांगन 90 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर रही।  अग्रेजी में 96, गणित में 100, हिन्दी में 97, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान मेें 98, कम्प्यूटर एप्लीकेषन 98 उच्चतम अंक रहेे।
  उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ  स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्यो, उपप्राचार्यो एवं संबंधित शिक्षको को बधाई देते हुये अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों को सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। जिससे विद्यालय उश्रम से अतिउश्रम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए स्कूल प्राचार्यद्वय विपिन कुमार, प्राचार्य प्रशासक एस.एस.गौतम, आरती मेहरा, प्रबंधक ममता ओझा, मैनेजर व्ही. दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं में भारती सिंग, विभाष सरकार, मनदीप कौर, शिबूमाला, पूष्पा हिंदूजा, दीक्षा सिंग, डिम्पल, कुसुम सिंह, सरला बाघमारे, मितेश, डी. मुखर्जी,राजेष्वरी गुप्ता, धनष्यामा, कविता चैधरी, तृप्ति अग्रवाल, प्रीति सरवन, उषा मानिकपुरी, साहिश्ता, ईष्वर राव, संगीता भंडारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button