अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़सामाजिक

सूर्य ग्रहण समाप्त, ग्रहण की अशुभता दूर करने के लिए मिथुन राशि वाले करें ये उपाय

21 जून यानी कि आज साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है. यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गया था और दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म हुआ. आपको बता दें कि आज का ग्रहण भारत के भी कई राज्यों में दिखाई दिया. हालांकि, कुछ हिस्सों में यह वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) की तरह नजर आया. वहीं बाकी के हिस्सों में इसे आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) के तौर पर देखा गया. बता दें, दोपहर को 12 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण अपने अधिकत्म प्रभाव में था और ऐसे में रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) भी नजर आई थी. आज के सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 6 घंटे की रही. हालांकि, दिल्ली में बदली छाए होने के कारण लोग ठीक तरह से सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button