अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

स्वामी गोविंद देव गिरि ने राष्ट्रपति से कविता के जरिए मांगी समर्पण राशि

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि का चेक लेते समय श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कविता के जरिये मार्मिक अपील की। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समर्पित कविता ‘निवेदनम’ शीर्षक से लिखी है। कविता की प्रथम पंक्ति है… महामहिम! हे राष्ट्रपति जी, रामदास हम आये हैं। भारत मां के गौरव हेतु, नम्र निवेदन लाये हैं। अगली पंक्ति है ‘अवधपुरी में जन्मभूमि पर, मंदिर दिव्य बनाएंगे। भेद-विषमता रहित राष्ट्र का ध्वज ऊंचा लहराएंगे। स्वामी गोविन्द देव गिरि ने अगली पंक्ति में लिखा है ‘राम सभी के, सभी राम के, साक्षात्कार कराएंगे। विश्वबंधुता-समता-ममता, कर साकार दिखाएंगे। वह आखिरी पंक्ति में लिखते हैं- महामहिम से पावन भिक्षा पाकर राष्ट्र जगाएंगे, परम्परा के स्वप्न पूर्ण कर, देश समर्थ बनाएंगे।

देश के प्रथम नागरिक के समर्पण निधि के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख एक सौ रुपये की समर्पण राशि का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी को सौंपा। इस मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय कार्याध्यक्ष अलोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वाह्न 11.15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में राममंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा भी शामिल थे। इसी के साथ अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त देशभर के राम भक्तों का सहयोग लेने के लिए शुक्रवार (15 जनवरी) से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन जारी किये हैं। एक हजार से अधिक की राशि रसीद के माध्यम से स्वीकार की जाएगी, जबकि 20 हजार से अधिक की राशि अकाउंट पेई चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा स्वीकार की जाएगी। कूपन और रसीद पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि के हस्ताक्षर हैं। इसमें भगवान राम की एक हाथ में धनुष लिये और दूसरे हाथ से आशीर्वाद देती आदमकद तस्वीर, राम मंदिर का मॉडल एवं ट्रस्ट का लोगो भी छपा है। इस अभियान के माध्यम से करोड़ों रामभक्तों का डाटा भी तैयार किया जाएगा। रसीद और कूपन देने के साथ समर्पणकर्ता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर संग्राहित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button