अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

तमिलनाडु में 102 केस और सामने आए, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 411 हुई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. तमिनलाडु में कोविड-19 के 102 केस और सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 411 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 411 हो गई है, इसमें सात वे भी शामिल हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सी विजयभास्कर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित 1580 और संभवत: इससे प्रभावित लोग राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. राजधानी चेन्नई में कोविड-19 के कुल 49 मामले सामने आए हैं. देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और उसके बाद तमिनलाडु का ही नंबर है.

वहीं राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि आज जो 102 केस सामने आए हैं उसमें से 100 लोग दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. कुल 411 में से 364 लोगों ने तब्लीगी जमात में हिस्सा लिया था. कुल 1200 ऐसे लोगों को ट्रेस किया गया है जिन्होंने इस आयोजन में भाग लिया था. सभी को क्वॉरंटीन में रखा गया है.

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हुई है.

लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में तब्लीगी जमात से जुड़े 647 कंफर्म मामले सामन 14 राज्यों से आए हैं. इसमें अंडमान और निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिनलाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें से इलाज के बाद रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 192 है. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में फिलहाल कोविड-19 का एक-एक केस सामने आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button