बिलासपुर नारियल की डिश बनाओ प्रतियोगिता में स्नेह अग्रवाल प्रथम, अर्चना गोयल द्वितीया, सीमा अग्रवाल तृतीया रही
नारियल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम प्रांची गोयल, द्वितीय पूजा अग्रवाल महाराष्ट्र, तृतीया प्रीति अग्रवाल गुजरात रही.
अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत उन्नाइस माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 1/9 /2022 गुरुवार को *चौमासा, विश्व जल सप्ताह, राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, विश्व नारियल दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम।
कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ अनीता अग्रवाल अध्यक्ष ने अपने निज निवास पर भगवान दरबार में रोली अक्षत का तिलक लगा, पुष्पार्पण, माल्यार्पण कर भाग लगा मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान गाकर किया। अपने आतिथ्य उद्बोधन में उन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित सदस्यो का स्वागत कर अतिथियों को उनकी उपस्तिथि बहुमूल्य समय प्रदान कर अभिव्यक्ति द्वारा एक पारिवारिक परिवेश स्थापित करने और लगभग उन्नईस माह से प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम को फलीभूत करने के लिए साधुवाद दिया। सभी सदस्यो को ऋषि पंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर अखंड सौभाग्य, दुखी दम्पन जीवन का आशीर्वाद दिया।
उषा कलानोरिया अध्यक्ष बारादवार इकाई ने कार्यक्रम की संयोजिका ने विश्व नारियल दिवस पर नारियल के डिश बनाओ और नारियल सजाओ दो प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे नारियल की डिश बनाओ प्रतियोगिता में स्नेह अग्रवाल प्रथम, अर्चना गोयल द्वितीया, सीमा अग्रवाल तृतीया रही
नारियल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम प्रांची गोयल, द्वितीय पूजा अग्रवाल महाराष्ट्र, तृतीया प्रीति अग्रवाल गुजरात रही.
उन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी को बारी बारी से सभी को उनकी प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। सभी सदस्यो ने गणेश चालीसा, गणेश मंत्र, गणेश भजन की प्रस्तुति दी। श्री राम स्तुति की, गणेश भजन, आरती, आराधना, पूजा कर हरशोलास से पूरा मंच भक्ति के रस में भीगा दिया।
गणेश वंदना में अंशु अग्रवाल, पितर वंदना कुसुम अग्रवाल, गुरु वंदना सबिता अग्रवाल।
मुख्य अतिथि पूजा अग्रवाल मेलबर्न ने अपने उद्बोधन में बताया राष्ट्रीय पोषाहार दिवस (सप्ताह) प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये मनाया जाता है। स्वास्थ्य और कल्याण का केन्द्रीय बिन्दु पोषण है। यह आपको काम करने के लिए शक्ति और उर्जा प्रदान करता हैं तथा तन्दुरुस्त और अच्छा महसूस करने में भी सहायता करता हैं। नित्य भुनी हुई मूंगफली, चना गुड दूध दही नींबू, आमला का सेवन तंदरुस्त रखने में सहायक होता है।
विशिष्ट अतिथि नंदिनी चौधरी सिंगापुर ने अपनी अभिव्यक्ति बताया विश्व जल सप्ताह 2022 का आयोजन 23 अगस्त से 1 सितंबर तक किया गया है। विश्व जल सप्ताह पर जल के उपयोग के महत्व को बताया।जल को बेशकिमती बताया।
विशिष्ट अतिथि पूजा अग्रवाल बैंगलोर ने राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्र दान का महत्व बता सभी को जीते जी नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि यशोदा गुप्ता ने गुरता गद्दी दिवस पर अपनी अभिव्यक्ति में बताया यह उत्सव पूरे विश्व के सिक्खों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक होता है क्योंकि इसी दिन सिक्खों के दशम गुरु गोबिंद सिंह जी ने गुरु गद्दी गुरु ग्रंथ साहिब जी को हस्तांतरित की थी। इस के बाद से ही इस पवित्र ग्रंथ को अनंत गुरु का दर्जा मिला और तभी से यह श्रद्धालुओं का मार्गदर्शक बन कर उन्हें राह दिखा रहा है।
विशिष्ट अतिथि रंजना गर्ग ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया तरुण सागर मुनि (जन्म- 26 जून, 1967, मध्य प्रदेश; मृत्यु- 1 सितम्बर, 2018, नई दिल्ली) जैन धर्म के भारतीय दिगम्बर पंथ के प्रसिद्ध मुनि थे। उनका वास्तविक नाम ‘पवन कुमार जैन’ था। उन्होंने पूरे देश में भ्रमण किया। बचपन से ही तरुण सागर मुनि का अध्यात्म की और बड़ा झुकाव था। वे अन्य जैन मुनियों से बिलकुल भिन्न थे। उनके प्रवचनों में हमेशा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाती थी। उन्हें सुनने के लिए जैन धर्म के लोग तो आते ही थे, लेकिन अन्य धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में उनके प्रवचन सुनते थे। तरुण सागर मुनि प्रवचन के माध्यम से रुढ़िवाद, हिंसा और भ्रष्टाचार का काफी विरोध करते थे। इसीलिए उनके प्रवचनों को ‘कड़वे प्रवचन’ कहा जाता है।
विशिष्ट अतिथि सोनल सिंघानिया ने अपनी अभिव्यक्ति में गुट निरपेक्ष दिवस पर अपनी अभिव्यक्ति में बताया गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) राष्ट्रों की एक अन्तरराष्ट्रीय संस्था है, जिहोंने निश्चय किया है, कि विश्व के वे किसी भी पावर ब्लॉक के संग या विरोध में नहीं रहेंगे। यह आन्दोलन भारत के प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर व युगोस्लाविया के राष्ट्रपति टीटो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति डाॅ सुक्रणों एवं घाना – क्वामें एन्क्रूमा का आरभ्भ किया हुआ है। इसकी स्थापना अप्रैल,1961में हुई थी। और 2012 तक इसमें 120 सदस्य हो चुके थे। इस संगठन का उद्देश्य गुट-निरपेक्ष राष्ट्रों की राष्ट्रीय स्वतन्त्रता, सार्वभौमिकता, क्षेत्रीय एकता एवं सुरक्षा को उनके साम्राज्यवाद, औपनिवेशिकवाद, जातिवाद, रंगभेद एवं विदेशी आक्रमण, सैन्य अधिकरण, हस्तक्षेप आदि मामलों के विरुद्ध उनके युद्ध के दौरान सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही किसी पावर ब्लॉक के पक्ष या विरोध में ना होकर निष्पक्ष रहना है।ये संगठन संयुक्त राष्ट्र के कुल सदस्यों की संख्या का लगभग 2/3 एवं विश्व की कुल जनसंख्या के 55% भाग का प्रतिनिधित्व करता है। खासकर इसमें तृतीय विश्व यानि विकासशील देश सदस्य हैं।
विशिष्ट अतिथि सबिता अग्रवाल सन पुर ओडिसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया गुरु अमर दास का जन्म 5 मई 1479 को बसारके गाँव में हुआ जो वर्तमान में भारतीय राज्य पंजाब के अमृतसर जिले में आता है। उनके पीता का नाम तेज भान भल्ला और माँ का नाम भक्त कौर (जिन्हें लक्ष्मी और रूप कौर के नाम से भी जाना जाता है) था। उनका विवाह मंसा देवी से हुआ और उनके चार बच्चे थे जिनके नाम मोहरी, मोहन, दानी और भानी था।अमर दास या गुरू अमर दास सिखों के तीसरे गुरु थे।।
विशिष्ट अतिथि पार्वती अग्रवाल लाऊ मुंडा उड़ीसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया राम दास या गुरू राम दास (पंजाबी: ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮ ਦਾਸ ਜੀ), सिखों के गुरु थे और उन्हें गुरु की उपाधि 9 सितंबर 1574 ( इस में एकमत नहीं है कहीं एक सितंबर तो कहीं अलग-अलग तारीख बताई जा रही है) को दी गयी थी। उन दिनों जब विदेशी आक्रमणकारी एक शहर के बाद दूसरा शहर तबाह कर रहे थे, तब ‘चौथे नानक’ गुरू राम दास जी महाराज ने एक पवित्र शहर रामसर, जो कि अब अमृतसर के नाम से जाना जाता है, का निर्माण किया।
कुसुम अग्रवाल प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष ने अपनी अभिव्यक्ति में गणेश भगवान के शारीरिक रचना के आधार पर हर अंग से प्रेरणा ले जीवन को कैसे सुखमय बनाना चाहिए।
पुष्पा अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम अध्यक्ष रायपुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में गणेश पूजा का महात्म बताया।
आपने लिंक बना सभी को कार्यक्रम में जोड़कर सभी उपस्थित सदस्यो का कोलाज बनाया।
मंजू गोयल अध्यक्ष अंबिकापुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया
महाश्वेता देवी ( जन्म- 14 जनवरी, 1926, ढाका; मृत्यु- 28 जुलाई, 2016, कोलकाता) भारत की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं। उन्होंने बांग्ला भाषा में बेहद संवेदनशील तथा वैचारिक लेखन के माध्यम से उपन्यास तथा कहानियों से साहित्य को समृद्धशाली बनाया। अपने लेखन कार्य के साथ-साथ महाश्वेता देवी ने समाज सेवा में भी सदैव सक्रियता से भाग लिया और इसमें पूरे मन से लगी रहीं। स्त्री अधिकारों, दलितों तथा आदिवासियों के हितों के लिए उन्होंने जूझते हुए व्यवस्था से संघर्ष किया तथा इनके लिए सुविधा तथा न्याय का रास्ता बनाती रहीं। 1996 में उन्हें ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। महाश्वेता जी ने कम उम्र में ही लेखन कार्य शुरू कर दिया था और विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं के लिए लघु कथाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
1997 में आज ही के दिन साहित्यकार महाश्वेता देवी तथा पर्यावदणविद एम.सी. मेहता को 1997 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।
कीर्ती अग्रवाल ने बताया वैकटा रेड्डी नायडू (जन्म- 1875, राजामुंद्री, आंध्र प्रदेश; मृत्यु- 1 सितंबर, 1942) एक शिक्षक, अधिवक्ता के साथ-साथ तमिलनाडु के ब्राह्मण विरोधी नेता थे। उन्होंने गैर ब्राह्मण आंदोलन किया और ‘जस्टिस पार्टी’ नामक राजनीतिक संगठन बनाया।
भगवती अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा इकाई प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने अपनी अभिव्यक्ति में चौमासे का महात्म बताया।
तारा बेरीवाल अध्यक्ष रायगढ़ इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में 1 सितंबर को घटित मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला।
मंजू गोयल अध्यक्ष अंबिकापुर इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में गणेश मंत्र जप का प्रभाव बताया।
सरला लोहिया अध्यक्ष राजनांदगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया 2011 में हिन्दी विकिपीडिया एक लाख का आँकड़ा पार करने वाला प्रथम भारतीय भाषा विकिपीडिया संस्करण बना।
निमिषा गोयल पत्थलगांव ने अपनी अभिव्यक्ति में गुरुवार का महात्म पूजा विधि और पौराणिक कथा बताई।
शीतल लाठ अध्यक्ष बिलासपुर इकाई ने सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपमा अग्रवाल प्रांतीय संयोजक बेटी मेरी शान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन कर उनके उद्बोधन को ज्ञानवर्धक बताया।
सपना सराफ संयोजिका बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ने सभी सदस्यो को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया जिनके प्रस्तुति फलस्वरूप सफल आयोजन संभव हो पाया।
सुलोचना धनावत प्रचार प्रसार प्रभारी ने संपूर्ण विश्व कल्याण की भावना से कल्याण मंत्र द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
कार्यक्रम में नंदिनी चौधरी, अंशु केडिया, सोनल सिंघानिया, आशा बेरीवाल, एहसान जिंदल, ज्योत्सना लाठ, कीर्ति अग्रवाल, शीतल लाठ, कुसुम अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, किरण मित्तल, प्रतिमा गुप्ता, रेखा गर्ग, पारबती अग्रवाल, उषा कलानोरिया, तारा बेरीवाल, सुनील मित्तल, शिव कलानोरिया, शीतल लाठ, लीला देई सोनल सिंघानिया, भगवती अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता, पूजा अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, आशा बेरीवाल, डिंपल अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, सोनल सिंघानिया, शुभी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, निमिषा गोयल, निशा गोयल, लक्ष्मी गोयल, परबती अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, ज्योत्सना लाठ, अंजू केडिया, रजनी जिंदल, किरण मित्तल, लीला देई, सरिता अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, सरिता चिरपाल, अंजू केडिया, प्रतीक बेरीवाल, पुष्पा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता,प्रतिमा गुप्ता, यशोदा गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, सोनल सिंघानिया, शिवांश अग्रवाल ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।