
मालगाड़ी की बोगी बेपटरी होने से , महत्वपूर्ण ट्रेन्स के 2-3 घंटे विलम्ब होने से मुसाफिरों को खासी परेशानी
रायगढ़। सरहदी प्रांत ओडिशा के झारसुगुड़ा में सीमेंट से लदी मालगाड़ी की बोगी बेपटरी होने के चलते यात्री ट्रेनों की चाल भी प्रभावित हुई। अहमदाबाद, मेल और आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन्स के 2-3 घंटे विलम्ब होने से मुसाफिरों को खासी परेशानी हुई।
ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सबकुछ सामान्य था, फिर भी कई एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर के लिए जाने वाले लोगों को तकरीबन 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दरअसल, पड़ोसी राज्य ओडिशा से सीमेंट लेकर निकली मालगाड़ी का एक बोगी झारसुगुड़ा स्टेशन के पास बीती रात 12 बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई। गनीमत है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, मगर मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गए थे। चूंकि, घटना के तत्काल बाद मालगाड़ी ड्रायवर ने इसकी सूचना झारसुगुड़ा के उच्चाधिकारियों को दी थी, इसलिए मौके की नजाकत को भांप रातोंरात युद्ध स्तर पर सुधार कार्य भी किया गया।
नतीजतन, सोमवार तड़के 5 बजकर 40 मिनट पर अप लाईन में आवाजाही चालू हुई तो दो घंटे बाद यानी सुबह 7 बजे फिर डाऊन लाईन भी बहाल हुई, तब कहीं जाकर रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। मालगाड़ी की बोगी भले ही ओडिशा में पटरी से नीचे उतरी, लेकिन इसका प्रभाव रायगढ़ में भी पड़ा। यही वजह रही कि मेल और अहमदाबाद एक्सप्रेस के साथ आजाद हिंद भी 2 से 3 घण्टे विलम्ब से चली। ऐसे में देर रात से सुबह तक उन यात्रियों को काफी झंझावतों का सामना करना पड़ा, जिनकी ट्रेनें इस हादसे की वजह से प्रभावित हुई।