
जांजगीर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग विभाग) के राष्ट्रीय स्तर की बैठक दिल्ली में आहूत की गई, इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (पिछड़ा वर्ग विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. ताम्रध्वज साहू जी के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता, सभी प्रदेशों के प्रभारी एवं समस्त प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल हुए । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुयी। प्रदेश स्तर से लेकर जिला, ब्लॉक एवं बूथ स्तर को विस्तार करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिए किये गए कार्यो पर चर्चा की गई इस अवसर पर सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए एवं सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से एकांत में चर्चा की गई।














