चार दिवसीय संत समागम समारोह प्रारंभ

 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

त्रिवेणी संगम चंगोरीपुरी धाम में आयोजित चार दिवसीय संत समागम समारोह का भव्य शुभारंभ आज श्वेत पताका निशान पूजा कर महंत दीनदयाल साहब द्वारा किया गया। तीन नदियों के संगम स्थल चंगोरीपुरी धाम में सद्गुरु कबीर साहब के ज्ञान वाणियों की गंगा अगले चार दिनों तक अनवरत जारी रहेगी । निशान पूजा के पश्चात सद्ग्रन्थ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित साधु संतों ने सद्गुरु कबीर साहब के भजन कीर्तन की अनुपम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष फिरत कैवर्त, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार साहू, सचिव रोशन दास मानिकपुरी , कोषाध्यक्ष भागीरथी साहू सहित शुकलाल, विष्णु, राजेश दास, धनीराम, शिवकुमार, देवकुमार, दुखित कोठारी, सी बी साहू, बालगोविंद, कृष्णकुमार, मोहन दास, संतोष साहू, नरोत्तम, रामलखन, धनसाय कैवर्त, सतरूपा माई, पंचमती , सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी समिति के सचिव रोशनदास मानिकपुरी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button