अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
अन्य जिलों के साथ अब कोरबा में भी दूसरे जिले की धान खपाने वालों पर सख्ती, धान खापाने से पहले जप्त किया नायाब तहसीलदार सलामे ने…
कोरबा छत्तीसगढ़-बरपाली समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान बाहर का धान कोरबा जिले में खपाने से रोकने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में बरपाली उप तहसील के नायब तहसीलदार पंचराम सलामे ने 73 कट्टा धान जप्त किया है।
सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में ग्राम रींवा बहार में जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम कचन्दा थाना नगरदा का निवासी पप्पू लहरे पिता व्यासनारायण लहरे 25 वर्ष जांजगीर पासिंग के मेटाडोर क्रमांक सीजी 11 ए ई 5813 में धान लोड कर रींवा बहार में लाया व डंपिंग कर रहा था। नायब तहसीलदार ने कार्यवाही कर 75 कट्टा धान की जप्ती की है। इस कार्यवाही से बाहर का धान कोरबा में खपाने की कोशिश में लगे लोगों में हड़कम्प है।