अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग काँग्रेस कमेटी वार्ड 38 में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की

आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। आज रायपुर जिला अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कोषाध्यक्ष ( बापू जी) स्वर्गीय मोतीलाल वोरा को वार्ड क्रमांक 38 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिसमे जिला अध्यक्ष शीत श्रीवास , जिला महामंत्री शेखर साहु जी,जिला उपाध्यक्ष ईश्वर बुंदेला,सचिव राजेश साहु, जिला सचिव गजनफर हुसैन, मिडिया प्रभारी व सचिव मवद्दत अली, ब्लाक उपाध्यक्ष वीरू साहु, वार्ड अध्यक्ष किसन श्रीवास, वार्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ‘ वार्ड महासचिव सन्नी निषाद , वार्ड महामंत्री शालिक राम देवांगन , वार्ड सचिव राधे दीप, वार्ड महामंत्री प्रहलाद साहु , मीडिया प्रभारी नरोत्तम साहु , वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटूराम साहु जी आकाश ठाकुर एवम् सभी पदाधिकारी उपस्थित थे..


