अपहृत नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अन्य जिला से किया गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव @ आपकी आवाज
कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुम बालक/ बालिकाओं के बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली कोरबा के अपराध क्रमांक 821/ 2020 धारा 363 भादवी के गुम अपहृता की पतासाजी की जा रही थी,
इसी दौरान साइबर सेल की मदद से अपहृता के लोकेशन की जानकारी ग्राम भैसबोड़ थाना बिल्हा जिला बिलासपुर होने से पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जिगर जिला बिलासपुर भेजी गई थी। जो प्रकरण के अपहृता को दिनांक 18/12 /2020 को ग्राम भैंस बोड़ थाना बिल्ला में आरोपी सिथलेश सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 21 वर्ष निवासी इमली डुग्गू बायपास रोड कोरबा के कब्जे से बरामद कर अपहृता को एवं आरोपी को सकुशल थाना कोतवाली लाकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी शिथलेश सोनवानी को गिरफ्तार कर धारा 363 ,366,376 (2) (ढ) भादवी 3,4 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावना खंडारे, उप निरीक्षक लालन पटेल, आरक्षक 364 अजय खुटले, आरक्षक 685 चंद्रकांत गुप्ता, महिला आरक्षक 241 राजेश्वरी लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही।