
रायगढ़ : जिले के आला पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई हो रही है वह ना काफी साबित हो रहा है इसके बावजूद जिले में जिस तरह से नशे का कारोबार फल फूल रहा है चाहे वह तमनार हो घरघोड़ा हो या फिर लैलूंगा धरमजगढ़ महुआ शराब धड़ाधड़ से बिक रहा है इसी क्रम में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना स्थित महामाया मंदिर के आसपास पहाड़ के उपर घने जंगलों में देसी शराब का बनाए जाने की बात सामने आ रही है वही सूत्रों की माने तों शराब तस्कर के होसले इतने बुलंद है कि जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर करीब करीब 6 महीना से देशी महुआ शराब बनाने का कार्य चल रहा है यह बात सोचने वाली है की क्या पुलिस इस अबैध शराब बनाने से अनजान है या फिर मामला कुछ अलग है…..?
यह उच्च स्तरी जांच या फिर में पुलिस दबीस औऱ शराब तस्कर के मुख्य सरगना के गिरप्तारी के बाद ही पता चलेगा
वही सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार महुआ का लाहन आसपास के जंगलों से जंगल के रास्ते या फिर प्रधानमंत्री सड़क एवं ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कभी बाइक तों कभी पिकप से लेकर आया जा रहा है जहाँ पुलिस पहुँच से फिलहाल दूर है
वही सूत्रों ने यह भी बताया की महुआ शराब सप्ताह में दों से तीन दिन बनाने का कार्य किया जाता है औऱ आसपास के क्षेत्र में उर्दना से लगे कुछ बस्तीयों के आलावा रायगढ़ जशपुर मेन सड़क पर होटल,ढाबा,में पूंजीपथरा तक सप्लाई किया जा रहा है
शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद या फिर पुलिस मुखबिर तंत्र कमजोर
ऐसा प्रतीत होता है कि शराब तस्कर के हौसले इतने बुलंद है कि अवैध शराब का कारोबार बिना रोकटोक से कर रहे है औऱ मासूम ग्रामीण और बच्चे को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं अगर कोई व्यक्ति या क्षेत्र के ग्रामीण विरोध करता है तो उसे धमकी चमकी भी शराब के अवैध कारोबारी एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा दी जाती है
क्या कहते थाना प्रभारी : जब इस मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली से बात की गई की उर्दना स्थित महामाया मंदिर के ऊपर पहाड़ों के बीच घने जगलों में देशी महुआ शराब बनाने का पता चला है इस मामले में पुलिस को क्या कहना है तब उन्होंने जवाब दिया कि इसका पता फिलहाल नहीं है पता करता हूँ औऱ जैसे ही सुचना मिलती है त्वरिक कार्रवाई की जाएगी
सुखनंदन पटेल
थाना प्रभारी कोतवाली रायगढ़