
रीजनल मैनेजर पांडे ने किया एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र का निरीक्षण
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा का
रिजनल मैनेजर पांडेय ने किया निरीक्षण
बेमेतरा = पी सी पांडेय रीजनल सप्लाई चैन मैनेजर म. प्र, छ ग,ओडिसा प्लान इंडिया NACO द्वारा आईसीटीसी जिला चिकित्सालय बेमेतरा का निरीक्षण किया गया जिसमें एचआईवी टेस्ट किट स्टॉक रजिस्टर मेंटनेंस,रख रखाव, के साथ भेाैतिक सत्यापन किया गया, आईसीटीसी के संचालन पर जानकारी लिया गया, SOCH पर डेली इंट्री का निरीक्षण भी किया गया । उक्त निरीक्षण व भेाैतीक सत्यापन पर सभी सही पाया गया । निरीक्षण दौरान पुराणिक नायक परामर्शदाता,संजय कुमार तिवारी एमएलटी आईसीटीसी,विनेश्वर जायसवाल परामर्शदाता STI/RTI जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम बेमेतरा, उपस्थित रहे ।
