
सक्ती। स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अनुसंसा में सक्ती नपा अंतर्गत दिव्यांग कोटे में एल्डरमेन की नियुक्ति की गई।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में दिव्यांग कोटे से एल्डरमैन नियुक्त करना था जिसमें पूर्व में सक्ती पालिका में मनबोध की नियुक्ति की गई थी, जिसके असामयिक मृत्यु पश्चात नगर पालिका सक्ती के रिक्त एल्डरमेन के पद हेतु नई नियुक्ति आदेश उप सचिव द्वारा निकाला गया है। जिसमे रिक्त पद हेतु गत दिनों परमेश्वर देवांगन की नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद, आज 23 मई को नगर प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंच दिव्यांग कोटे से नियुक्त एल्डरमेन का शपथ कराया गया।

सक्ती नगर पालिका का एल्डरमैन परमेश्वर देवांगन को बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है वहीं शपथ ग्रहण के पश्चात एल्डरमेन परमेश्वर ने कहा कि मुझ पर भरोसा जता कर जो मुझे पद दिया गया है मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा वहीं नगर विकास में जहां भी मेरी आवश्यकता होगी तत्परता से अपने कार्य का निर्वहन करूँगा। शपथ ग्रहण के अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिथलेश अवस्थी सहित नपा अधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।