
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा गरियाबंद छत्तीसगढ़ के विज्ञान संकाय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं के विकास के लिए तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न नवीन पहलुओं, विकसित तकनीकों तथा नवीन शोध के बारे में अभिरुचि जागृत करने के उद्देश्य से तीन अप्रैल सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी रिसेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीकल एडवांसमेंट्स इन साइंस 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम “एविडेंस स्टेबिलिटी एंड चेंज प्रॉबलम सॉल्विंग कॉज एंड इफेक्ट स्केल, प्रमोशन एंड क्वालिटी” रखा गया है। इस सम्मेलन में अनेक विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्वानों का व्याख्यान होंगा, जिसमें प्रथम व्याख्यान नेशनल कार्बन मैनेजमेंट एसोसिएशन सोनभद्रा ब्रांच उत्तरप्रदेश के प्रोजेक्ट हेड डॉ नीतू सिंग का होगा, जिनके द्वारा इंटरलिंक बिटवीन स्मार्ट सिटी एंड एन्वाइरन्मेंट पर व्याख्यान दिया जाएगा। तत्पश्चात सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति कॉलेज नवापारा राजिम से बायोटेक्नोलॉजी के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रेरणा सोनी के द्वारा बायोलॉजी ऑफ कैंसर डिटेक्शन, डायग्नोसिस एंड प्रिवेंटिव मिजर्स पर व्याख्यान दिया जाएगा। इसके बाद तृतीय व्याख्यान शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश के भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार त्रिपाठी के द्वारा नैनो कंपोजिट बेस्ड ऑन नेमेटिक मेसोफेस डोपिंग विथ फेरस ऑक्साइड नैनो पार्टिकल्स फॉर फोटोनिक एंड डिस्प्ले एप्लीकेशंस पर व्याख्यान दिया जाएगा। चतुर्थ वक्ता शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ अर्चना असत्कर का होगा। इसके पश्चात शोधार्थी विद्यार्थियों द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा
इस संगोष्ठी में विद्वानों के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में वर्तमान में होने वाले शोध तथा विज्ञान के नवीन टेक्नोलॉजी विषय पर अपनी वक्तव्य के माध्यम से विज्ञान के उपलब्धियों, आवश्यकताओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान की महत्ता को प्रेषित कर सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
सम्मेलन को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति एवं कुलसचिव भी संबोधित करेंगे।