4 करोड़ से ज्यादा रुपये के नोटों से हुई माता रानी के मंदिर की सजावट, फोटोज देख यूजर हो रहे हैरान

देशभर में नवरात्रि के मौके पर काफी सजावट देखने को मिलती है. लोग माता रानी के मंदिर को भी काफी खूबसूरती से सजाते हैं. कई मंदिरों में माता रानी की मूर्ति भी रखवाई जाती है. वो मूर्ति कोई आम नहीं होती है बल्कि कुछ सोने से जड़ी होती हैं, तो कुछ में काफी नया देखने को मिलता है. तेलंगाना में कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. लेकिन अब नवरात्रि के खूबसूरत पर्व पर मंदिर को काफी सजाया गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

आप सभी को बता दें तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी के मंदिर में नवरात्रि के पांचवे दिन माता को महालक्ष्मी देवी के रूप में सजाया गया. आप सभी को बता दें मंदिर में माता रानी की मूर्ति को और मंदिर की दीवारों को नए नोटों से सजाया गया है, मंदिर की दीवार पर लटकटे हुए नए नोट से वे और भी खूबसूरत लग रहा है और उस मंदिर को देख काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. आप सभी को बता दें इस बात की जानकारीकी है

इस दौरान मां और मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 4,44,44,444 रुपयों (4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया है. जिसमें 2000रु, 500रु, 200रु, 100रु, 50रु, 10रु के नए करेंसी नोट हैं. लोग ANI के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं और जिस किसी ने भी मंदिर को खूबसूरत बनाने का आईडिया दिया है उसकी तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मंदिर के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया- सजावट में इस्तेमाल की गई नकदी, सोना और चांदी की कीमत 4 करोड़ रुपए है. लोग इस खूबसूरत मंदिर को देखकर काफी हैरान हैं. बता दें कि यहां मंदिर में हर साल लाखों रुपयों का चढ़ावा होता है और इन्हीं रुपयों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है. लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मंदिर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- नोटों से मंदिर को सजाने का आईडिया बेहद ही बेहतरीन है. इसके अलावा ज्यादातर यूजर इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button