
रायगढ़। आज करीब दो पहर को आबकारी विभाग को मुख़बिर से सुचना अबैध शराब की सुचना मिलने पर उर्दना स्थित बेरियर के पास वैलकम ढाबा में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दिया जिसमें भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया है जिसमे पकड़े गए शराब की मात्रा प्लेन 69.12 लिटर आरेस 39 लिटर वियर 3.25लीटर कुल शराब की मात्रा 111.37 लीटर है जिसको आबकारी विभाग ने जप्त करने के साथ ही साथ वैलकम ढाबा को भी शील कर दिया है