रायगढ़। आज आबकारी विभाग ने तीन जगहों पर कार्यवाही किया है जिसमें सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर रायगढ़ भीमसेन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन पर आज दिनांक को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिला रायगढ़ के सरिया के ग्राम पिहरा थाना सरिया निवासी मोहन भारद्वाज वल्द शुक्लाम्बर उम्र 33 वर्ष से 70 लीटर महुआ मदिरा , मंगल प्रसाद वल्द ननकू भारद्वाज से 100 ली महुआ मदिरा, राजाराम भारद्वाज वल्द ननकू भारद्वाज से 75 लीटर महुआ मदिरा तीनों प्रकरणों में कुल 245 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपियों के के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिदार ,आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे , प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक जया मेहर के साथ आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव ,सुंदर लाल प्रधान, श्रीकांत,प्रभुवन, दशराम सिदार, भेख राम पटेल, मनोज चौहान, गजपति मांझी एवं वाहन चालक अशोक, मकबूल, सुनील का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।