आमलोगों के अवलोकन के लिए संग्राहलय प्रतिदिन प्रातः 10.30 से शाम 5.30 तक खुलेगा, संग्राहलय परिसर में लोगों की सुविधा के लिए कैटिंन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पुरातत्व संग्राहलय का निरीक्षण करके संग्राहलय को प्रतिदिन प्रातः 10.30 से शाम 5.30 आम लोगो, विद्यार्थियों के लिए खोलने के निर्देश दिए है। ताकि लोग संग्राहलय में आकर पुरातत्व चीजों का अवलोकन कर सके। उन्होंने संग्राहलय के किनारे भवन में कैन्टिन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है। इसके लिए भवन का रंग-रोगन, दरवाजे खिड़की को सुधारे के लिए कहा गया है। साथ ही भवन में पानी,बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से कैटिंन में लोगों के लिए चाय पानी, अन्य व्यंजनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है ताकि संग्राहलय देखने वाले लोग कैटिन का उपयोग कर सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जशपुर, एनईएसपीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विजय रक्षित, नगरपालिका अधिकारी श्री बुनकर एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संग्राहलय में 13 जनजाति बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, असूर जनजाति, उरांव, नगेशिया, कवंर, गोंड, खैरवार, मुण्डा, खड़िया, भूईहर, अघरिया आदि जनजातियों की पुरानी चीजों को संग्रहित करके रखा गया है। संग्राहलय में तीन कमरा, एक गैलरी में पुरातात्विक चजों को संरक्षित करके रखा गया है।