आरक्षक डोमन मधुकर को चुना गया पुलिस मेन ऑफ द वीक
कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने एवम मनोबल बढ़ाने हेतु पुलिसमेन ऑफ द वीक नामक पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है ।
इस योजना के माध्यम से थाना /चौकी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का नाम प्रति सप्ताह थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड में फ़ोटो सहित चस्पा किया जाएगा एवम लगातार उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का नाम नगद इनाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजा जाएगा । लगातार उत्कृष्ट कार्य करने पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं सम्मानित किया जाएगा ।
पुलिस चौकी CSEB में पदस्थ आर क्र 07 डोमन मधुकर द्वारा माह दिसम्बर 2020 के तृतीय सप्ताह में मात्र 4 न्यायालयीन दिवस में 57 चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । माह दिसम्बर तृतीय सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने पर आर0 डोमन मधुकर को पुलिस में ऑफ द वीक चुना गया है ।