फोटो
रायगढ़. इंजिनियर का रास्ता रोक कर लूटपात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गये मोटर सायकल ,मोबाइल जब्त कर लिया है. इस मामले में लूटेरो के तीन अन्य आरोपी कि फिलहाल तलाश जारी है. एक माह पूर्व 4 नवम्बर को खरसियां थाना क्षेत्र के ग्राम कांशीचूआं और चारभाठा के बीच चार अज्ञात लूटेरो नें एन आर इस्पात सराईपाली के इंंजीनियर कमल प्रसाद पटेल पिता अश्वनी पटेल 26 वर्ष निवासी बेन्दोझरिया का रास्ता रोक कर उससे 600 रूपये नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे. उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात लूटेरो के खिलाफ जूर्म पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश जारी थी. जिसमें भुपदेव पुर पुलिस ने आज एक लूटेरे प्रदीप कुमार यादव को मुखबिर सूचना में हिरास्त में लेकर पूछताछ किया और पूछताछ में संदेही नें लूट का भाडा फोड़ कर देने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम साहू को मुखबिर से जानकारी मिली कि लूटपाट में जूटमिल चौकी के कुछ लड़के शामिल है जिससे. भूपदेवपुर टी.आई ने योजनाब तरीके से संदेहियों के ठिकानों पर दबिश दी. वहां एक संदेही प्रदीप कुमार यादव को हिरास्त में ले जिलया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में संदेही ने लूट का भाड़ाफोड़ करते हुए बताया कि टूरकूमुडा निवासी पण्डा साहू चौकी जूटमिल एवं दो अन्य साथियों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और लूट में मिले 600 रुपए को आपस में बांट लिये थे जिसे आरोपियों ने खर्च कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप यादव के बतायेअनुसार लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटी गई मोटर सायकल व मोबाइल जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392 ,34 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और गिरफ्तार उन्हे आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.