1 दिसंबर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, युवाओं के लिए निशुल्क रोजगार कौशल मेला

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय की परीक्षा 1 से 3 दिसंबर तक, 5 से 9 दिसंबर और 12 से 13 दिसंबर तक चलेगा। साइंटिफिक असिस्टेंट इन आइएमडी एग्जामिनेशन परीक्षा रायपुर शहर स्थित सरोना पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल काम्प्लेक्स केंद्र में होगा

रायपुर।। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय की परीक्षा 1 से 3 दिसंबर तक, 5 से 9 दिसंबर और 12 से 13 दिसंबर तक चलेगा। साथ ही साइंटिफिक असिस्टेंट इन आइएमडी एग्जामिनेशन परीक्षा 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक( 3 दिन) रायपुर शहर स्थित सरोना पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल काम्प्लेक्स के परीक्षा केंद्र में होगा। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक केदार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दी अभिलेख कोष्ठ में से 15 दिसंबर तक अवलोकन कार्य स्थगित

कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि हिन्दी अभिलेख कोष्ठ रायपुर में रिकार्ड व्यवस्थित करने हेतु 1 से 15 दिसंबर तक अवलोकन स्थगित रहेगा।

कौशल प्रशिक्षण के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार

आने वाले दिनों में रायपुर जिले के विभिन्ना स्थानों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार कौशल मेला युवाओं के लिए निशुल्क होगा के लिए साक्षात्कार भी होगा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण के लिए। इसमें शासकीय स्वरोजगार मूलक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार काउंसलिंग भी किया जाएगा। 30 नवंबर को जिला परियोजना लाईलीहुड कालेज जोरा धरसींवा, 7 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जनपद पंचायत तिल्दा, 21 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जनपद पंचायत आरंग, और 11 जनवरी 2023 को चिन्मय फाउंडेशन,अभनपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन होगा। मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

बता दें इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने कनिष्ठ हिंदी अनवुादक, कनिष्ठ अनवुादक और वरिष्ठ हिंदी अनवुादक परीक्षा, 2022 (पेपर- I) का परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं परीक्षा प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चत करने के लिए अभ्यर्थियों के हित में प्रश्न पत्र केसाथ अंतिम उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button