इस बार करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास गिफ्ट…बढ़ती उम्र के साथ बढ़ेगी आमदनी

Karwa Chauth 2021- इस साल करवा चौथ पर अगर आप भी अपनी पत्नी को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं. तो गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery),कैश गिफ्ट (Cash gift),या फिर कोई और महंगे गिफ्ट की जगह इसबार उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट करें. जो उनके भविष्य में काम आए. या फिर अगर आप कुछ गिफ्ट करना भी चाहते हैं तो उससे पहले इनकम टैक्स से जुड़े यह नियम जान लीजिए.

कोरोना संकट के बीच इसबार करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इसबार के करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी के नाम न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) का अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपकी पत्नी को 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी. और तो और हर महीने पेंशन के समान उनकी रेगुलर आय होगी. इस अकाउंट में यह तय किया जा सकता है कि, आपकी पत्नी को हर महीने के हिसाब से कितना पैसा मिलेगा. साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए या फिर किसी भी जरूरत के लिए उन्हें किसी और पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी.

करवा चौथ के ही दिन, आप इस बेवसाइट पर जाकर भी https://www.npstrust.org.in/ content/open-your-nps-account-online ऑनलाइन NPS अकाउंट खुलवा सकते हैं. दरअसल NPS अकाउंट में निवेश करना बेहद ही आसान है. दरअसल आप अपनी सुविधा के अनुसार ही 1000 रुपये से शुरु करते हुए NPS का खाता खोल सकते हैं. वैसे तो 60 साल की आयु के बाद ही NPS का खाता मैच्योर हो जाता है. लेकिन आप चाहे तो इसे आगे भी चला सकते हैं.

कोरोना महामारी का असर हर किसी की जिंदगी में पड़ा है. ऐसे में भविष्य को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी है. जितनी बाकि चीजें. लेकिन अगर आप कुछ महंगा गिफ्ट अपनी पत्नी को कर रहे हैं. तो ये जानना भी जरूरी है कि, इनकम टैक्स की धारा-56 (2) के तहत वह गिफ्ट उस व्यक्ति पर ही लागू होगा. जिसे वह मिला होगा. इसी के मुताबिक अगर गिफ्ट 50,001 रुपये तक का हो. तोआप इनकम टैक्‍स के दायरे में आ जाते हैं.

करवा चौथ के दिन पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करतीं हैं. ऐसे में इसबार इस खास उपहार के साथ आप पत्नी के भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते हैं. जिससे आने वाले समय में उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े. और लॉन्ग टर्म के लिए उनकी जिंदगी सुरक्षित हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button