
जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों हुआ किरोड़ीमल नगर स्थित हाई स्कूल के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन
रायगढ़ जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर जिंदल फाउंडेशन के द्वारा किरोड़ीमल नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के मुख्य अतिथित्य में उनके द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं ब्रेकर मशीन का बटन दबाकर कार्य का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक कार्य था चूंकि विद्यालय की छत काफी जर्जर हो चुकी थी जिससे भविष्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती थी जिंदल प्रबंधन की ओर से आये वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव चौहान ने उक्त अवसर पर जिंदल उद्योग के द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग करते रहने की बात कही नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा ने जिंदल प्रबंधन को कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कहा जिससे छात्रों को आने वाले सत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो अंत मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने जिला कलेक्टर भीम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल का उक्त जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिये विशेष आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के नवनियुक्त उपाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा कांग्रेस प्रभारी लक्ष्मी नारायण पटेल विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा सभापतिद्वय मो इक़बाल उमेश चौहान पार्षद गण डोरीलाल चौहान कमला साहू परमानंद सिदार सीएमओ रामायण पांडेय जिंदल सिविल विभाग प्रमुख अजय अग्रवाल विद्यालय से अजय सिन्हा चाको सर यादव सर नायक सर जिंदल सीएसआर से शिशिर तरफदार जितेंद्र घई रामलाल पटेल अवधेश शुक्ला पूर्व पार्षद सुरेश साहू कृष्णा चन्द्रा उर्मिला साहू विजय चौहान संपत चौहान मयाराम श्रीवास सालिकराम साहू बालकृष्ण साहू कमलेश यादव मनोज सिंह अविनाश सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे