
अंबिकापुर
सरगुजा आईजी कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया गया है.. पीड़ितों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है….वहीं पीड़ित शत्रु नारायण ने. बताया कि उसकी माँ को भू माफियाओ के द्वारा अपहरण कर लिया गया था..इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई.. और इलाज के बहाने करीब 4 महीने तक मंजिरा गांव में रखा गया.. पीडित ने अपने मामा पर भी संगीन आरोप लगाते हुए…बताया कि जब भी वह अपनी मां को लेने जाता था तो उसका मामा जमीन माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता था…इसी बीच पुलिस की मदत से पीड़ित को उसकी मां के जिला अस्पताल में भर्ती होनी की जानकारी मिली.. जिसे डॉक्टर ने रायपुर रैफर कर दिया था…जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई… पीड़ित ने गांधीनगर और लटोरी पुलिस पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.. वही पीड़ित ने आईजी कार्यालय के सामने शव रखकर हंगामा किया और मामले में सरगुजा आईजी से आरोपियों को पर कार्रवाई करने की मांग की है.. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है यह मामला जमीन विवाद को लेकर था फरियादी के शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी..



