
उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए भटक रहे किसान
दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए भटक रहे किसान
दस्तावेज लेखक एवँ स्टाम्प विक्रेता कमरे में लटक रहा है ताला
बेमेतरा —करोना के नाम पर बंद किए गए दस्तावेज लेखक कमरे में आज भी ताला लटक रहा है जिससे जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर पंजीयन के लिए आने वाले किसान एवं अन्य लोगों को दस्तावेज लेखको को ढूंढने की विवसतता बन गई है बेमेतरा उप पंजीयक कार्यालय में अव्यवस्था के चलते पंजीयन के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
इस संबंध में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बीते दिनों जिला रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर शीघ्र ही दस्तावेज लेखक एव स्टापम विक्रेताओं के बैठने वाले कमरे को जो कि पंजीयन कार्यालय के भीतर है खोलने के लिए कहा था
विदित हो की उप पंजीयक कार्यालय के अंदर ही दस्तावेज लेखकों के लिए अलग से कमरा अलॉट किया जाता है जहां पर किसान अपनी सुविधा अनुसार दस्तावेज लेखक एवँ स्टापम विक्रेताओं से जमीन खरीदी बिक्री के संबंध में जानकारी लेते हैं तथा स्टापम की खरीदी कर लेते हैं वर्तमान में कोरोना के नाम पर बंद किए कार्यालय में आज भी ताला लटक रहा है जबकि राज्य सरकार के द्वारा सभी सरकारी दफ्तरों में सामान्य कामकाज शुरू कर दिया गया है इसके अलावा स्कूल भी पूरी तरह से खुल चुके हैं और स्कूलों में निरंतर पढ़ाई भी चल रही है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए उप पंजीयक कार्यालय बेमेतरा में दस्तावेज एवं स्टांप विक्रेताओं को आवंटित किए गए कमरे को समयानुसार खोल दिया जाए ताकि पंजीयन कराने के नाम पर आने वाले किसान एवं अन्य लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके गौरतलब हो कि सर्वाधिक राजस्व देने वाले पंजीयन विभाग में अभी तक नियमानुसार दस्तावेज लेखकों के लिए कार्यालय नहीं खोला गया है परिणाम स्वरूप बेमेतरा पंजीयन कार्यालय में जमीन की खरीदी बिक्री के संबंध में आने वाले ग्रामीण किसानों को दस्तावेज लेखकों एवं स्टांप विक्रेताओं से संपर्क करने के लिए दाएं बाएं भटकना पड़ता है बेमेतरा पंजीयन कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेताओं के द्वारा पालन किया जाता है
