एक सूत्रीय अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पंचायत सचिव संघ…… जिले के आठों ब्लॉक में सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
जशपुर 26 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ प्रांतीय सचिव संघ के आह्वान पर जिला सचिव संघ जशपुर द्वारा 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय जशपुर मे रैली निकालकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को और मुख्य सचिव के नाम मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा था।
पंचायत सचिव संघ की एक ही मुख्य मांग है कि दो वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
श्याम बिहारी चौहान जिलाध्यक्ष सचिव संघ जशपुर ने कहा कि मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में प्रदेश भर के सचिव क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे। जिसमें 24 दिसंबर को जनपद पंचायत स्तर पर रैली कर एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तथा आज 26 दिसंबर से जशपुर जिले के आठो ब्लॉक के सभी पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन “काम बंद, कलम बंद” कर जनपद पंचायत मुख्यालय के सामने धरना पर बैठ गए । दिनांक 18 दिसम्बर और 24 दिसंबर को पंचायत मंत्री से चर्चा विफल होने के बाद आज 26 दिसंबर से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए।