नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आठवें चरण का मतदान के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इसमें बंगाल में जहां ममता बैनर्जी, असम में सर्वानंद सोनावाल और केरल में विजय परियन की सरकार के बरकरार रहने के आसार जताए गए हैं, वहीं तमिलनाडु में डीएमके और पुडुचेरी में भाजपा गठबंधन वाली एनआरसी की सरकार बनती नजर आ रही है.अब बात करें आंकड़ों की तो एबीपी-सी वोटर्स के एक्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 292 सीटों के लिए हुए चुनाव में टीएमसी को 152 से 164 सीटें, भाजपा गठबंधन को 109 से 121 और कांग्रेस व वाम गठबंधन को 14 से 25 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं असम विधानसभा की 126 सीटों में से भाजपा गठबंधन को जहां 58 से 71 सीटें तो कांग्रेस गठबंधन को 53 से 68 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती नजर आ रही है.तमिलनाडु की 234 सीटों में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को 160 से 172 सीटें तो एआईडीएमके और भाजपा गठबंधन को 58 से 70 सीटें और अन्य को 0 से 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. केरल विधानसभा की 140 सीटों में एक्जिट पोल की तो आजतक और सत्ताधारी एलडीएफ को 71 से -77 तो कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62 से 68 सीटें और बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं 30 सीटों वाले पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 19-23, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 1 से 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
Read Next
3 days ago
छत्तीसगढ़ से पापुआ न्यू गिनी को भेजा गया 20 मीट्रिक टन पोषक चावल, भारत ने बढ़ाई वैश्विक सप्लाई की ताकत
2 weeks ago
कोट्टायम में पर्यटक बस पलटी, एक की मौत, 49 घायल केरल में दर्दनाक सड़क हादसा
3 weeks ago
अयोध्या में नौवें दीपोत्सव में 29 लाख दीयों से विश्व रिकॉर्ड, सरयू आरती ने भी बनाया गिनीज रिकॉर्ड
4 weeks ago
धनतेरस और दिवाली पर सोने की कीमतों का रिकॉर्ड उछाल, लेकिन स्मार्ट खरीदारी से बचत संभव
10th October 2025
JSW MG Motor India ने लॉन्च किया Windsor Inspire Edition, सिर्फ 300 यूनिट्स होंगे उपलब्ध
10th October 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भारत दौरा: दोनों देशों के बीच संबंधों में नई ऊर्जा
10th October 2025
10 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ, पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत
10th October 2025
गाजा में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 40 से अधिक फिलिस्तीनी मलबे में दबे; ट्रंप की शांति योजना के बीच बढ़ा तनाव
22nd September 2025
AIOCD ने ऐतिहासिक GST 2.0 सुधार का किया स्वागत मरीजों को अब बड़ी राहत
3rd September 2025
लास वेगास के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीन
Back to top button