CG News: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार। ठेकेदार इंजीनियर की मिली भगत से हो रहा घटिया निर्माण कार्य।

CG News: रईस अहमद भरतपुर डांडवाझार एमसीबी
1–जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम डांडवाझार मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के इंजिनियर से मिली भगत कर ठेकेदार मनमानी डांग से गुड़वत्ता विहीन कार्य कर रहे हैं।
गाँव के भोलेभाले ग्रामीणों से पता
चला है कि पुराने पाईप को बिछाने की वजह से पाइप से पानी लीकेज हो रहा है एवं सीमेंट और रेत गिट्टी मिला कर पाईप लाईन को ढक कर लीपा पोती का कार्य किया गया है।

 

उक्त पाइप से दिन रात पानी बह रहा है ग्रामीण पाइप को टीव से बांध कर पीने के लिए पानी अपने अपने घर लेजारहे हैं।

 

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, एक सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ
CG News : दूर दराज गांव होने के कारण किसी भी अधिकारी की नजर उक्त कराए जा रहे घटिया निर्माण तक नहीं पहुंच पाती है। जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार इंजीनियर सरपंच सचिव मोटी रकम की कमाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button