एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष महसूद अहसन के नेतृत्व में बैठक संपन्न, आंदोलनरत किसानों के समर्थन के लिए की गई बैठक
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर NSUI कोरबा के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के कार्यालय में NSUI के पदाधिकारियों और सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी।
इस बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान के समर्थन में NSUI के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के विषय मे रणनीति तैयार की गई ।
NSUICG का यही है सपना
हर किसान को हक मिले अपना
इस नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए मसूद ने सभी सदस्यों को कहा कि वो अपने अपने निवास स्थान के नज़दीक के धान खरीदी केंद्रों में जाकर प्रत्येक किसान भाइयों से एक रुपया और एक पैरी धान दान स्वरूप मांगकर आंदोलन रत किसानों के समर्थन में उसका उपयोग करने के लिए निर्देशित किया । इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और दविंदर सिंह गांधी , डिंपल यादव , संजय कर्ष , विनय सिंह , आवेश खान , नरेंद्र , शशांक यादव , देवेंद्र चौहान , दिवास थवाईत , कमलेश प्रजापति , रजनीश चौहान , राम पंडित , पी. राजेश्वर , ज़ाकिर हुसैन ,भुनेश्वर दुबे , इमरान अली , अनिकेत प्रभुदेवा , योगेश्वरी गोंड , शकुन पटेल , मिली राठौर ,मयंक अग्रवाल ,सौरव राजवाड़े , मेहसर इमाम ,शोहेल खान सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे