निरज साहू…सूरजपुर…
सूरजपुर 16 अगस्त 2022- संभागीय दौरा के दौरान आज सूरजपुर में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू का मंगल भवन में जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ,आनन्द साहू द्वारा युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर कामकाजी बैठक कर जिला साहू संघ के पदाधिकारियों को रिचार्ज किया एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर एकजुट रहने एवं कार्य करने की सलाह दी गई, बैठक में जिला साहू संघ के अध्यक्ष जोखन साहू , संगठन महामंत्री प्रेम, किशन साहू, पूर्व प्रदेश सचिव गेंद लाल साहू ,संभागीय साध्यक्ष कमलकांत साहू, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष साहू, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहु , रामकृष्ण साहू उपस्थिति थे।
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ साहू के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन महामंत्री सुनील साहू के द्वारा किया गया।

इस बैठक में दिलीप साहू रामजी साहू ,नीरज साहू, राजेश साहू ,लक्ष्मी कांत साहू ,महेंद्र साहू, प्यारे साहू ,नितिन साहू, अमन साहू, विशाल साहू ,मनोज साहू ,विशाल साहू ,दिव्यांशु साहू अमन साहू कामेश्वर साहू यस साहू विकास साहू ललित साहू ,दीपेश साहू,कौशल साहू, शिवम साहू ,विकास गुप्ता, राजेश साहू समेत युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे
