सुरजपुर-आपकी-आवाज़ / मोहिबुल हसन(लोलो)…..जिले के एसईसीएल विश्रामपुर छेत्र के रेहर परियोजना से कुछ दिनों पूर्व कोयला तस्करी का मामला सुनने को मिला जब इसकी जानकारी चाही गई तो पता चला की विजिलेंस की टीम जांच हेतु गठित की गई है ओर जांच टीम प्रारंभिक कार्यवाही में जुटी है तो उक्त कोयले की जानकारी जब जांच टीम से लेनी चाही तो इसका गोल मटोल जवाब देते हुवे टीम के द्वारा यह कहा गया की हम जानकारी देने हेतु अधिकृत नही है
वैसे देखा जाए तो कोल माइंस वाले अधिकारियों या कर्मचारियों की मिली भगत कहा जाए या लापरवाही ये कोयले की चोरी या तस्करी को रोक पाने में असफल रहे है अब स्तिथि इतनी भयावह हुआ है कि आगे चलकर कोयले की किल्लत तो देखने को मिल ही रही है और इसका दुष्प्रभाव बिजली को भी प्रभावित करेगा आए दिन समाचार पत्र के माध्यम से आप लोगों ने देखा होगा कि बड़े-बड़े ट्रकों में या पिकअप वाहनों में कोयला तस्कर कोयले की चोरी करने में सफल रहे हैं और स्थानीय पुलिस भी इस कोयले तस्करी को रोक पाने में नाकाम रही है और छोटे छोटे कोयले तस्करों पर कार्यवाही कर अपनी ही पीठ थपथपाती दिखाती रही है
अब देखना यह है कि इतने बड़े कोयले की तस्करी में विजिलेंस की टीम की क्या भूमिका रहती है और क्या कोल विभाग अपने ही मातहत अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगी या वो भी हल्की-फुल्की कार्यवाही कर ये भी अपना पल्ला झाड़ लेगी