
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा मदनगीर, 15 से 20 राउंड हुई फायरिंग, मोहल्ले में मची भगदड़
नई दिल्ली के अंबेडकर नगर का मदनगीर इलाका रविवार सुबह गोलियां की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बाइक पर आए बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। पुलिस को मौके से 13 से ज्यादा खोल मिले हैं। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है। गोलियां इलाके के घोषित बदमाश पर चलाई गई थीं। बताया जा रहा है कि गैंगवार में फायरिंग की गई है। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। रविवार शाम तक किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोलियां चलने की घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब पांच बदमाश अंबेडकर नगर के घोषित बदमाश सन्नी के घर के सामने ई-1 मदनगीर में पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पांचों बदमाशों ने फायरिंग की। गोली किसी को लगी नहीं है। घटना के समय सन्नी अपने घर के बाहर खड़ा था। भागने के प्रयास में वह मामूली रूप से घायल हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गए। मुहल्ले में चार तरफ भगदड़ मच गई थी।