गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा मदनगीर, 15 से 20 राउंड हुई फायरिंग, मोहल्ले में मची भगदड़

नई दिल्ली के अंबेडकर नगर का मदनगीर इलाका रविवार सुबह गोलियां की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बाइक पर आए बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। पुलिस को मौके से 13 से ज्यादा खोल मिले हैं। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है। गोलियां इलाके के घोषित बदमाश पर चलाई गई थीं। बताया जा रहा है कि गैंगवार में फायरिंग की गई है। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। रविवार शाम तक किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोलियां चलने की घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब पांच बदमाश अंबेडकर नगर के घोषित बदमाश सन्नी के घर के सामने ई-1 मदनगीर में पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पांचों बदमाशों ने फायरिंग की। गोली किसी को लगी नहीं है। घटना के समय सन्नी अपने घर के बाहर खड़ा था। भागने के प्रयास में वह मामूली रूप से घायल हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गए। मुहल्ले में चार तरफ भगदड़ मच गई थी।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जांच में लग रहा है कि गैंगवार में गोलियां चलाई गई हैं। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि शाहरूख गिरोह ने गोलियां चलवाई हैं। शाहरूख व सन्नी की रंजिश चल रही है। शाहरूख पर हत्या के तीन मामले दर्ज हैं। वहीं सन्नी अंबेडकर नगर इलाके को घोषित बदमाश है। सरेआम हुई इस फायरिंग से दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश

बाइक पर आए हमलावर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखे जा सकते हैं। बदमाश आते हुए व फायरिंग कर फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। बदमाशों की मोटरसाइकिल का नंबर भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए छह से ज्यादा टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं।

गोलियां चलते ही मोहल्ले में मची भगदड़

बदमाशों ने जैसे ही गोलियां चलाना शुरू किया तो मुहल्ले में भगदड़ मच गई थी। मुहल्ले में रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि सुबह के समय 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई थी। वह घर से बाहर निकल रहा था। बदमाशा दो-तीन मोटरसाइकिलों पर आए थे। कुछ बदमाश पैदल भी आए थे। जितेंद्र ने बताया कि जिन पर गोली चलाई थी वह मोटरसाइकिल पर थे। वह अपनी मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गए। जितेंद्र का ये भी कहना है कि सन्नी को गोली लगी है। वहीं पुलिस अधिकारी सन्नी को गोली लगने की बात से इंकार कर रहे हैं। एक महिला ने बताया कि उसने गोली चलने की आवाज सुनी थी। घर के बाहर मेहमान बैठे थे। भागने के प्रयास में चाय भी गिर गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button