ओशो मधुबन में आधी रात मोमबत्ती की मधुरिम रोशनी में झुमे कवि कवियत्री
चांपा। ओशो मधुबन चांपा में एकतीस दिसंबर की रात लघु कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में अक्षर साहित्य परिषद के डा.रमाकांत सोनी, महेश राठौर, रामनारायण प्रधान, अनंत थवाईत, महावीर सोनी तथा महादेवी महादेवी महिला साहित्य समिति के सुशीला सोनी, कविता थवाईत,राधिका सोनी तथा अन्नपूर्णा सोनी उपस्थित थे।
साधकों के साथ रात्रि सहभोज पश्चात कवि एवं कवियत्रीयों ने उपस्थित श्रोताओं को रात्रि बारह बजे तक अपनी काव्य धारा से सराबोर किया। मध्य रात्रि में तारीख बदलते ही ओशो मधुबन के साधक साधिकाओं के साथ कवि कवियत्रियों ने मोमबत्ती के मधुरिम रोशनी में झुमते नाचते पुराने साल को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया।
ओशो मधुबन के संस्थापक संचालक स्वामी आनंद एकांत ने सभी कवि एवं कवियत्रीयों को ओशो साहित्य की सीडी भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया।