कई घंटो के रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया आदमखोर भालू, 3 अन्य जख्मी ग्रामीणों का उपचार जारी….
70 वर्षीय महिला को भालू खींचकर ले गया था जंगल
कोरबा छत्तीसगढ़- कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत दर्री वन परिक्षेत्र के नवागांव कला स्थित झाबू के जंगल मेें झाड़ू बनाने बहरी बीनने गए 4 लोगों को भालू ने रविवार को हमला कर दिया। इनमें से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को भालू अपने साथ खींचकर जंगल की ओर ले गया था। उसकी तलाश में ग्रामीणों के साथ गए उसके 3 अन्य परिजनों को भी भालू ने बुरी तरह जख्मी कर दिया।
भालू द्वारा खींचकर ले जाई गई लक्ष्मनिया बाई 70 वर्ष का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर जंगल से बरामद किया गया। दर्री टीआई विजय चेलक ने बताया कि महिला का हाथ व पैर को भालू बुरी तरह नोच खाया वहीं चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अन्य 3 घायलों में परमेश्वर 18 वर्ष, विनोद 18 वर्ष व पुनिया बाई 58 वर्ष का उपचार जारी है। इधर दूसरी ओर बिलासपुर के कानन पेंडारी से पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने रेस्क्यू किया। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइज कर भालू को बेहोश करने में टीम सफल रही। बेहोश अवस्था में पिंजरे में बंद कर भालू को कानन पेंडारी बिलासपुर ले जाया जा रहा है।