करमा त्यौहार नाचकर वापस आते नाबालिक के साथ मे छेड़खानी करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध थाना में अप.क्र. 121/2021 धारा 354, 341, 34 भा.द.वि. एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध


———00———–
➡️ घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.09.2021 को कुनकुरी क्षेत्र निवासी प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 18.09.2021 के प्रातः प्रातः 4 बजे लगभग करमा त्यौहार नाचकर अपने घर की ओर जा रही थी उसी समय रास्ते में अश्विन किंडो उम्र 18 वर्ष 09 माह एवं उसके साथ रहे एक 15 वर्षीय अपचारी बालक द्वारा शराब के नशे में प्रार्थिया का रास्ता रोककर उसके हाथ को पकड़कर जबरदस्ती झाड़ी के तरफ खींचते हुये ले जाकर प्रार्थिया के साथ अश्लील हरकत करने लगे जिस पर प्रार्थिया के चिल्लाने से उसकी माँ आई, प्रार्थिया के मां को देखकर आरोपी अश्विन किंडो और अपचारी बालक वहां से भाग गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 354, 341, 34 भा.द.वि. एवं 7, 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी अश्विन किंडो उम्र 18 वर्ष 09 माह निवासी हर्राडांड थाना कुनकुरी को दिनांक 18.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, एवं 01 अन्य अपचारी बालक से पूछताछ कर उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, आर. युधिष्ठिर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button