लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

दिनेश दुबे@आप की आवाज

विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करें

कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक संपन्न

बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास आज कौन सा वार है संदीपान ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि विशेष परिस्थिति मे कार्यालय प्रमुख यदि अपने प्रतिनिधि भेजते हैं तो आधी-अधुरी जानकारी के बजाय उन्हे पूरी जानकारी के साथ भेजा जाए। छ.ग. विधानसभा का मानसून सत्र 26 से 30 जुलाई तक आहुत किया गया है। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर की जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करें।

जिलाधीश ने विभागवार अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर पात्रतानुसार इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों के निराकरण मे मानवीय सहानुभुति बरती जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर के जिन अधिकारियों की कोरोना टीकाकरण के पर्यवेक्षण कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रुप मे ड्यूटी लगी है वे अपने संबंधित टीकाकरण केन्द्रों का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी भी अधिकारी की ड्यूटी निरस्त नही की जावेगी।
         

जिलाधीश ने उप संचालक कृषि से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का बीमा कव्हर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ एवं बेरला मे प्रवेश प्रक्रिया एवं स्टाॅफ की भर्ती के संबंध मे जानकारी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय जनचैपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का विभाग वार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। जानकारी प्राप्त हो रही है कि लंबित प्रकरणों का एवं पीएनजी से प्राप्त पत्रों का विभाग द्वारा समय सीमा के अंतर्गत निराकरण नहीं किया जा रहा है व लापरवाही के चलते निराकरण लंबित किया जा रहा है जो अत्यधिक गंभीर विषय है। अतः पीएनजी से प्राप्त पत्रों का त्वरित निर्णय कर शिकायत निराकरण सुनिश्चित करें तथा शासन को समय सीमा के अंतर्गत की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।

बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button