नगरवासियों ने किया विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन

भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट गरियाबंद छुरा :- 19वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिला गरियाबंद को उपविजेता बनाने वाले भारोत्तोलन टीम के विजेता खिलाड़ियों का नगर की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शोभा मंडावी, अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा, विशेष अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज प्रमुख, रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत डॉक्टर आनंद गुप्ता, भोलेशंकर जायसवाल सभापति , पंडोरिया सर इंजीनियर सिंचाई विभाग, एन सी साहू प्राचार्य बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानसिंह निषाद अध्यक्ष ट्रेक्टर वाहन संघ एवं यशवंत यादव जिलाध्यक्ष भारोत्तोलन संघ मंचासीन थे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों कुमकुम ध्रुव, संध्या साहू, ईशा मरकाम, लछवंतीन , देवकुमार निषाद, प्रांजल सोनवानी का अभिनंदन किया गया। विदित हो कि सब जूनिया वर्ग में जिला गरियाबंद ने एक स्वर्ण, दो रजत, तीन कांस्य पदक प्राप्त कर उपविजेता जिला बनाने का गौरव हासिल किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि जो सफर शुरू किए हैं उसे मंजिल तक पहुंचाएं, अभाव अथवा कम सुविधा, गरीबी में निराश नहीं होना है यह हमें संघर्ष सिखाती है आज के समय में लड़के और लड़कियां बराबर है। नथमल शर्मा ने कहा कि भारोत्तोलन संघ की टीम आदिवासी क्षेत्र में खेल को बढ़ाकर अच्छा कार्य कर रही है नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर कुछ ना कुछ गुण अवश्य होता है उसी को पहचानने व संवारने की आवश्यकता है। आप भी एक दिन राष्ट्रीय संपत्ति बन सकते हैं जैसे पद्मश्री तीजनबाई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आनंद गुप्ता ने कहा कि दो प्रकार के व्यक्ति होते हैं अंतर्मुखी व बाहारमुखी , अंतर्मुखी अपनी प्रभारी प्रतियोगिता स्थल पर दिखाते हैं। इंजीनियर पटोरिया ने कहा कि खेल की और संसाधन का अभाव परफारमेंस को प्रभावित करता है। आदिवासी क्षेत्र खिलाड़ी इससे ज्यादा प्रभावित रहते हैं। खिलाड़ियों को मुकाम तक पहुंचाने के लिए सभी ने पीटीआई व कोच प्रमोद सिंह ठाकुर की सराहना की। डॉक्टर आनंद गुप्ता संस्था को पांच हजार रूपये, इंजीनियर पटोरिया ने खेल किट, वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा और मानसिंह निषाद ने तत्कालीन आवश्यकता की सामग्री प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव और आभार जिलाध्यक्ष यशवंत यादव ने प्रकट किए। कार्यक्रम में हीरा लाल साहू, चंद्रावती सिन्हा व्याख्यता, राजेश्वरी ठाकुर व्याख्याता, गिरधारी लाल कुंभकार छात्रावास अध्यक्षक , भूपत कन्नौज व्याख्याता, लारेंस महिलांगे व्याख्यता, डोमेश्वर ध्रुव पीटीआई, चंद्रभूषण निषाद, शिव ठाकुर, भूपेंद्र ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव , पनीतराम ठाकुर, पुरानिक नागेश, देवनारायण यदु, मिथलेश सिन्हा, पंकज सर सहित नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button