कलेक्टर एवं एसपी ने सभी को नववर्ष की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं….. अधिकारियों को कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित
जशपुरनगर 01 जनवरी 2021/जिला प्रशासन द्वारा बालाझापर स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट में एक बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने सभी को नए वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और नए साल में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी कार्य करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली कुजूर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, क्रेडा अधिकारी श्री संदीप बंजारे, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के श्री विनोद पैंकरा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बासु, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिलाएवं बाल विकास श्री अजय शर्मा, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव, एनआईसी के अधिकारी श्री अजीत सिंह, एसडीओपी परिहार, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एम.आर. भगत, श्रमपदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे, एसडीओपी श्री आर.एस. परिहार, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार, समाज कल्याण विभाग, कोषालय अधिकारी गणेशु प्रसाद घिदौड़े, तहसीलदार मनोरा श्री संजय कुमार मौध्या, तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।