परिषद के सामान्य सभा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष का जमकर हुआ विरोध

आप की आवाज
*परिषद के सामान्य सभा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष का जमकर हुआ विरोध*
बेमेतरा…आज दिनांक 13-02-2023 को नगर पालिका परिषद बेमेतरा की सामान्य बैठक मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें 15 विषयों को लेकर चर्चा होना था नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बजट प्रस्तुतीकरण करने से पहले ही विपक्ष में बैठे पार्षदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया विपक्षी पार्षदों द्वारा आरोप लगाया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष
असंवैधानिक तरीके से नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन करते हुए प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग संचालित कर रही है बता दे नगर पालिका अधिनियम 1961 संशोधन अधिनियम 1995 की धारा 38 एवं 39 में प्रत्येक ढाई वर्ष में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग का पुनर्गठन होना अधिनियम के अनुसार आवश्यक बताया गया है नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू द्वारा वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी पीसी प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग का पुनर्गठन नहीं किया गया जिससे पार्षदों द्वारा आरोप लगाया गया कि अधिनियम के विरुद्ध पीआईसी का प्रस्ताव अवैध माना जाएगा जिससे नगर पालिका की छवि खराब हो रही है एवं कांग्रेसी पार्षदों कहने पर अवैध तरीके से कार्य योजना का प्रस्ताव कर पेमेंट किया जा रहा है
  **साथ ही साथ विपक्षी पार्षदों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया 2 माह में सामान्य सभा की बैठक एवं प्रत्येक माह में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक होनी चाहिए अध्यक्ष द्वारा 5 महीने में एक बैठक किया जाता है उसमें भी जनहित का मुद्दा नहीं होता निजी स्वार्थ का मुद्दा होता है एवं गर्मी के दिनों में होने वाली पानी की समस्या एवं सफाई व्यवस्था को भी लेकर विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया….
**नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीठा पानी जल प्रदाय सफाई व्यवस्था एवं कर्मचारियों के वेतन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के पास किसी प्रकार का बजट एवं प्लान नहीं है**
वार्ड नंबर 11 के पार्षद नीतू कोठारी ने बैठक में विरोध के स्वर को ऊंचा करते हुए कहा कि असंवैधानिक तरीके से चलने वाले परिषद का हम बहिष्कार करते हैं और साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाकर कहा कि अध्यक्ष केवल मंचीय कार्यक्रम में दिखाई देती है जनहित के कार्यों से उन्हें कोई लेना देना है।
*वार्ड नंबर 16 पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने नगरपालिका अधिनियम का उल्लेख करते हुए कहा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू शहर विकास के लिए नहीं अपितु अपने निजी विकास के लिए नगरपालिका संचालित कर रही है प्रेसिडेंट इन काउंसिल में लिया गया निर्णय एवं प्रस्ताव पूरी तरह से असंवैधानिक है
*सामान्य सभा की बैठक में पार्षद सचिन यादव सोमनाथ ध्रुव लक्ष्मी लहरें साधे लाल बघेल देव राम साहू घनश्याम देवांगन एवं घनश्याम ताम्रकार सहित समस्त पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button