कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला अभिसरण समिति की बैठक संपन्न
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा, कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, और कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए पोषण आहार प्रदान करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास से संबंधित पोषण अभियान की जिला अभिसरण समिति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवा बिहान एवं सखी वन स्टाॅप सेंटर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी विस्मता पाटले, तहसलीदार श्री लक्ष्मण राठिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं विभाग के सेक्टर्स सुपरवाईजर उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषण एक सामाजिक समस्या है। इसको सभी की भागीदारी से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को अपने स्तर से कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवा बिहान एवं सखी वन स्टाॅप सेंटर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने घरेलू हिंसा के लंबित एवं मुआवजा के सभी प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। पीएमएमवीवाई योजना के तहत् सभी पात्र गर्भवती महिलाएं एवं धाती माताओं को प्रोत्साहन राशि सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने की हिदायत दी। इस हेतु ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति को पीएमएमवीवाई योजना की निगरानी करने की बात कही।
कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की विकासखण्डवार जानकारी लेते हुए केन्द्रों में पोषण आहार व अण्डा वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों, एनिमिक महिलाओं को पौष्टिक और गरम भोजन अंडा, दूध इत्यादि आंगनबाड़ी केन्द्रों के द्वारा प्रदान करने एवं अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में 15 दिन रखकर भोजन एवं उपचार की निःशुल्क सेवा प्रदान करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी को अपने कार्यो में विशेष रूचि लेने एवं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की हिदायत दी।