कलेक्टर झरगांव गोठान में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार से रुबरु हुए, बिरहोर छात्र पहलाद को शाबाशी दी और ईनाम भी दिया, गोठान से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया
जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज दुलदुला विकासखंड के झरगांव के गोठान का निरीक्षण किया और विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार से मुलाकात की परिवारों को गोठान से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ने के लिए कहा कलेक्टर ने गोठान में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर कक्षा 5 वी छात्र पहलाद से उसके बौद्धिक क्षमता का आंकलन किया। छात्र ने अपना और पिता का नाम लिखकर कलेक्टर को दिखाया।
कलेक्टर ने बच्चे को अपनी शाबाशी दी और ईनाम भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री क.ेएस मंडावी, जनपद सीईओ श्री प्रेम सिंह मरकाम, तहसीलदार विकास जिन्दगी उपस्थित थे। कलेक्टर ने झरगांव के ग्रामवासियों को बताया कि आपके गांव की बिरहोर छात्रा उर्मिला 12 पास करने वाली जिले की पहली बालिका और अच्छी शिक्षा के कारण उसे शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के रूप में नियुक्त दी गई। उन्होंने सरपंच को चारागाह में पम्प की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं साथ बांस का सेठ बनाने के लिए कहा गया है।