कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 05 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत दिवस 4 और 5 दिसम्बर 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जशपुर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न घोषणाएं की गई थी। जिसका क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बगीचा में 40 लाख की राशि से मुक्तिधाम का विकास, कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना, सन्ना में काॅलेज खोले जाने की घोषणा, जशपुर में तीरदांजी केन्द्र की स्थापना, हर्रापाठ से सन्ना 9 किलोमीटर सड़क निर्माण, ग्राम कोडगाकोना में ईब नदी पर पुलिया निर्माण और सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ गेरसा केरजू रोड़ निर्माण, बगीचा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण, तहसील सन्ना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना आदि शामिल है।