सांसद साध्वी प्रज्ञा को व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, दो सगे भाई गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को राजस्थान पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी रवीन खान और वारिस खान ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से संपर्क किया और इस दौरान किसी लड़की की अश्लील क्लिप चलाकर उनका फर्जी वीडियो बना लिया। उन्होंने कहा कि बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सांसद ने भोपाल के टीटी नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था और जांच में व्हाट्सएप कॉल का नंबर भरतपुर के सीकरी का निकला।

मोबाइल की लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
सिंह ने कहा कि इसके बाद भोपाल पुलिस ने भरतपुर के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सारी जानकारी दी और उनका सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर पुलिस ने भोपाल पुलिस का सहयोग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी सीकरी पूरण सिंह को विशेष निर्देश दिए। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि लोकेशन के आधार पर सीकरी थाना क्षेत्र के चंदा का बास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 क (1), (3), 507,509 और 67 क आई टी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल के लिए रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को भोपाल की अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button