अन्य राज्यों कीघुलामिलान्यूज़
कलेक्टर ने कुनकुरी के मां जगदम्बा राईस मिल का किया निरीक्षण, मिल प्रबंधक को सोसायटी से धान का उठाव और बारदाना गंभीरता से जमा करने से दिए निर्देश
जशपुरनगर 08 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कुनकुरी विकास खंड के ग्राम ढोढीडांड मां जगदम्बा राईस मिल का निरीक्षण किया और संचालक से सोसायटी के माध्यम से धान उठाव गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राईस मिल संचालक को जितना बारदाने सोसायटी में जमा करने का लक्ष्य दिया गया है उतना अनिवार्य रूप से जमा कराए। ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार अविनाश चैहान उपस्थित थे।