अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने क्रिसमश मनाते समय कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के मापदण्डों का पालन करने की अपील की
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 25 दिसम्बर को क्रिसमश को देखते हुए कोरोना संक्रमण के मापदण्डों का पालन करते हुए क्रिसमश मानाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमश मनाने के लिए संबंधित विकासखंड के अनुविभागीय कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। अनुमति लेते समय आवेदन में नाम, जगह, लोगों की संख्या अनिवार्य रूप से दें। उन्होंने कहा है कि क्रिसमश मनाते समय मास्क और सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंश का अनिवार्य रूप से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी।