कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना एवं धान खरीदी की समीक्षा की
गौठान के समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए कहा गया है, खाद की विक्रय भी कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से गोधन न्याय योजना की समीक्षा की उन्होंने जिले में गोधन योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है और स्व-सहायता समूह को वर्मी कम्पोस्ट खाद प्राथमिकता से तैयार करने के लिए कहा गया है। साथ ही विक्रय कराने के भी निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन विभाग, उद्यान पशुपालन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठानों में गोबर खरीदी के उपरांत वर्मीकम्पोस्ट खाद का समूह की महिलाओं के माध्यम से छनाई पेकिंग, और विक्रय की भी प्रक्रिया सुनिश्चित करें ताकि समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करें ताकि वे पैरादान करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ठ पैरादान करने वाले ग्राम पंचायतों को 26 जनवरी के दिन प्रोत्साहित भी किया जाएगा। उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि उचित मूल्य दुकनों में बारदाने खाली हुए हैं उनको एकत्रित करें और उसकी प्राथमिकता से आॅनलाईन एन्ट्री करने के निर्देश दिए हैं ताकि धानखरीदी के समय बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता हो सके। उन्होंने कहा कि मिलर्स भी सोसयटी में बारदाने लेकर ही आएंगें ताकि धान उठाव में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।