कलेक्टर ने गोरिया धान खरीदी केंद का किया निरीक्षण, छोटे किसानों का पहले टोकन काटकर खरीदी करने के निर्देश
किसानों को 9780944.20 राशि का किया गया है भुगतान
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 26 दिसंबर को कुनकुरी विकास खंड के गोरिया धान खरीदी केंद का निरीक्षण किया और धान खरीदी की सुविधा के संबंध में जानकारी ली उन्होंने समिति प्रबंधकों को प्राथमिकता से छोटे किसानों से धान खरीदी करने के लिए कहा । और टोकन काटने के निर्देश । उन्होंने समिति प्रबंधकों को कड़ी हिदायत देते हुए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी कुनकुरी जनपद सीईओ श्री रघुनाथ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। गोरिया गोठान में 5578.40 किवंटल धान खरीदी की गई है । किसानों को 9780944.20 राशि का भुगतान किया गया है । समिति में कुल 3329 वारदाने उपलब्ध हैं। फड प्रभारी ने बताया कि समिति में 308 किसान पंजीकृत हैं । कलेक्टर ने चबूतरा निर्माण को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश।